मधुबनी, अप्रैल 10 -- बिस्फी। पतौना पुलिस ने शादी के समय दुल्हा को घुमाने वाले रथ से 75 लीटर शराब बरामद की है। शराब को दुल्हा बैठने के स्थान के नीचे बने विशेष तहखाने में छिपाकर रखा गया था। गुप्त सूचना मिलने पर जब रथ की तलाशी ली गयी तो 225 बोतल शराब पायी गयी। पुलिस ने रथ को जब्त कर लिया है। मामले में नाहस गांव के पवन यादव के खिलाफ पतौना थाना में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...