मोतिहारी, जनवरी 27 -- रामगढ़वा। 26 जनवरी की देर शाम रामगढ़वा पंचायत के चिकनी गांव के सामने एक रथ गड्ढा में पलट गया । जिस पर सवार एक व्यक्ति रथ से दबकर घायल हो गया । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । वहीं रथ चालक रथ छोड़ फरार हो गया । मृतक की पहचान रामरेखा राम उम्र करीब 55 साल के रुप में हुई है। वह मिश्रौलिया गांव का निवासी था। मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है । जानकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...