रामगढ़, मई 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ठाकुरगोड़ा स्थित विष्णुधाम पहाड़ स्थित जगरनाथ मंदिर परिसर में रथ यात्रा मेला सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनिल मांझी और संचालन सुनील हेम्ब्रम ने की। बैठक में 27 जून को विष्णुधाम पहाड़ स्थित जगरनाथ मंदिर रथ यात्रा सफल बनाने के लिए कमेटी गठित किया गया। जिसमें अनिल मांझी अध्यक्ष, राजू बेदिया, नरेश गंझू उपाध्यक्ष, संजित हेम्ब्रम सचिव, सुरेंद्र कुमार, रतन मंझी सहसचिव, लक्ष्मण कुमार और सुनील हेम्ब्रम कोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि राजू टुडू, दिलीप टुडू, अनिल हेम्ब्रम, रामकिशुन मंझी, लालू महतो, कृष्णा महतो, चंदन हेम्ब्रम, राजेश बास्के, राजू गोप, अजय टुडू, विकास गंझू, सुनील बेदिया, दर्शन बेदिया, रविंद्र बेदिया, समीर सोरेन सदस्य चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...