भागलपुर, जुलाई 6 -- कहलगांव के जगन्नाथ स्वामी धर्मशाला यानी भगवान जगन्नाथ के मौसी घर से शनिवार को नौ दिनों के प्रवास के बाद रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा वापस घर में विराजमान हुए। रथ पर सवार करने से पूर्व भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। पंडित संजय मिश्रा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। रथ यात्रा पुरानी बाजार स्थित जगन्नाथ स्वामी धर्मशाला से निकाली गई, जो पुरानी बाजार, स्टेशन चौक और गांगुली पार्क चौक पहुंची। वापस एनएच 80 से स्टेशन चौक, थाना रोड होते, महावीर पिंडा होते जगन्नाथ स्वामी धर्मशाला पहुंचकर विराजमान हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...