कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- कुशीनगर। कुशीनगर से जौनपुर में स्थानांतरित जिला जज सुशील कुमार शशि का बुधवार को जिला व सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में अधिवक्ताओं ने जिला जज को फूल मालाओं से लादने के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें रथ पर बैठाकर न्यायालय परिसर से आवास तक विदा किया। स्वागत से गदगद जिला जज ने कहा कि न्याय में जज व अधिवक्ताओं की एक समान भूमिका है। दोनों न्याय के दो पहिए हैं। दोनों के बीच समन्वय होना बहुत जरूरी है। तभी न्याय की गाड़ी आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कम समय के सेवाकाल के दौरान अधिवक्ताओं का जो सहयोग और समर्पण मिला, वह सराहनीय है। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने किया। आरके शाही, हरिशंकर दीक्षित, रामानंद प्रसाद, बृ...