औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित चलो जीते हैं अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना, सेवा की भावना फैलाना और जन-जागरूकता बढ़ाना है। नारों, प्रेरणादायक पोस्टरों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच जैसे ही रथ को झंडी दिखाई गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तालियों और चलो जीते हैं किसी और के लिए जैसे नार लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत शहरी क्षेत्र से हुई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीनानाथ विश्वकर्मा, भाजपा जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बब्लू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शुभम सिंह, नगर महामंत्री बालगोविंद साहू और ग्रामीण मंडल महामंत्री शिवनारायण साव ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंन...