बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाल विवाह मुक्त भारत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आठ मार्च तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है। इसे रोकने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। मौके पर आइडिया संस्था जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के मंटू कुमार, उज्ज्वल कुमार, अश्वनी कुमार, गंगोत्री कुमारी, विनोद पांडेय, विवेक कुमार, शुशीला देवी, किरण देवी व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...