रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति कैथा ने रविवार को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से सांडी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह मेरे लिए केवल एक निमंत्रण नहीं, बल्कि कैथा की जनता और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद है। रथ यात्रा हमारी संस्कृति की आत्मा है, जो हमें आस्था, एकता और सौहार्द का संदेश देती है। इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर मुझे असीम संतोष का अनुभव होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी भागवत नारायण चटर्जी ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का हमारे निमंत्रण को स्वीकार करना समिति के लिए गौरव का विषय है। प्...