अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट का 43वां प्रतिष्ठापन समारोह सोमवार को जीटी रोड स्थित में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तोमर की उपस्थिति हुआ। इस दौरान नवीन पदाधिकारियों को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्ष 2025-26 के लिए रत्नेश वार्ष्णेय को अध्यक्ष, अमित अग्रवाल को सचिव, गौरव महेश्वरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा एक महिला को सिलाई मशीन, एक बच्चे को साइकिल, गरीब बालिकाओं की स्कूल फीस सहायता प्रदान की गई। व्यापारी नेता भरत अग्रवाल, दीपेन्द्र जैन, गोविंद सक्सेना, लव शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, अंकित प्रकाश सहित कुल 8 नए सदस्यों ने वीडीजी आरएन वर्मा के द्वारा लायनिज़्म की दीक्षा ग्रहण की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आगरा से आए पीडीजी एवं पीएमसीसी अम्बरीश सरीनजी द्वारा किया गया म्यूज़िकल इंस्टॉलेशन रहा।...