बलिया, जनवरी 14 -- बांसडीह। कस्बा स्थित बांसडीह इंटर कालेज खेल मैदान पर आयोजित स्व. ठाकुर बैजनाथ सिंह डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार की शाम पूर्व मंत्री नारद राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान रतसर व केटवलिया के बीच उद्घाटन मैच हुआ, जिसमें रतसड़ की टीम 39 रनों से मैच जीत अगले चक्र में जगह सुरक्षित कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रतसर की टीम ने आठ ओवर में 77 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी केवालिया की टीम आठ ओवर में 38 रन ही बना पाई। पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल से युवाओं में शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। इस दौरान पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना, प्रधानाचार्य अनिल पाण्डेय, दीप्तिमान सिंह राहुल, सुनील सिंह, प्रतुल ओझा, अवनीश मिश्रा सिंटू, रियाजुद्दीन, मिंटू सोनी ,चीक...