बगहा, जून 15 -- जमुनिया। गौनाहा पंचायत के रतनी गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति रही। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों के आवेदन लिए गए। साथ ही पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया। मौके पर पंचायत सचिव गौतम कुमार रजक, महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार गुड्डू, कार्यपालक सहायक राजेश कुमार, विकास मित्र सुनिता कुमारी, स्वच्छता कर्मी लहवर राम, रामचंद्र चौधरी, नागेंद्र राम, रुपेश कुमार, बिर पासवान व वार्ड सदस्य पहुनिया देवी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...