दरभंगा, सितम्बर 23 -- जाले। मिथिला में वैष्णवी शक्तिपीठ को लेकर प्रसिद्ध रतनपुर स्थित रत्नेश्वरीस्थान में कलश स्थापना के साथ नवरात्र की पूजा-अर्चना शुरू हुई। इसे लेकर सोमवार को रत्नेश्वरीस्थान से गंगेश्वरस्थान तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। रत्नेश्वरीस्थान से सुबह 201 कन्याएं कलश लिए गंगेश्वरस्थान पहुंचीं और वहां वैदिक सतीश चंद्र कुमर के नेतृत्व में वैदिकों ने शिवगंगा से सभी कलशों में पवित्र जल भरवाया। फिर वहां से कन्याएं सिर पर कलश लेकर रत्नेश्वरीस्थान पहुंचीं। वहां सभी कलशों को बारी-बारी से प्रतिष्ठापित किया गया। कलश शोभायात्रा का दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर, सचिव विवेक विकास उर्फ विक्की कुमर, उपाध्यक्ष विपुल कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष सुजीत, गजेंद्र ठाकुर पारस, आश नारायण ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, सुमित कुमार ठाकुर, अमरेश कु...