मुंगेर, फरवरी 22 -- बरियारपुर। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ श्वेता कुमारी ने रतनपुर पंचायत की वार्ड संख्या एक में बन रहे नाला का जायजा लिया। बीडीओ ने बंटी मंडल के घर से चौक तक बनाए जा रहे नाला निर्माण के चल रहे कार्यो की जांच की। बीडीओ ने कहा कि कुछ लोगों ने नाला निर्माण में पुरानी ईंट लगाये जाने की शिकायत की थी। लेकिन स्थलीय जांच में ऐसी बात सामने नहीं आयी। बीडीओ ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...