सुपौल, नवम्बर 18 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । रतनपुर थाना के वर्तमान थाना अध्यक्ष राजू कुमार पर दो युवकों के साथ मारपीट व अवैध रूप से हिरासत में रखने तथा रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने कोशी प्रक्षेत्र सहरसा के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) सहरसा को लिखित आवेदन देकर थाना अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ितों के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार करजाईन थानाक्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अजीत कुमार (28) एवं अर्जुन कुमार मेहता (30) 10 नवंबर की रात लगभग 12 बजे कोहबारा गांव के पुल के पास अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रतनपुर थाना की पुलिस टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ के बाद करीब 12:30 बजे दोनों को जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर थाना ले जाया गया। आरोप है कि पुलिस ने उन...