सुपौल, नवम्बर 28 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । भगवानपुर पंचायत के समदा चौक से रतनपुर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश अनुसार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन से 1050 बोतल नेपाली देशी शराब (कुल 315 लीटर) बरामद की गई। मौके से तीन शराब तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान किसनपुर थानाक्षेत्र के कामलदाहा निवासी मनोज राम एवं त्रिदीप राम और भपटियाही थानाक्षेत्र के भपटियाही वार्ड 6 निवासी रंजीत कुमार राम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति सुजुकी स्विफ्ट निबंधन संख्या बीआर 10ई 8101 भीमनगर की ओर से आ रही थी। समदा में पुलिस कर्मियों को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने के दौरान तस्कर ने पुलिस की वहान में...