मुजफ्फर नगर, जून 28 -- रतनपुरी पुलिस ने बीएनएस में वांछित चल रहे आरोपों को तमंचे में नगदी समेत हिरासत में लिया है। रतनपुर इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जौला गांव निवासी मुस्तकीम पुत्र याकूब पर पिछले दिनों बीएनएस में केस दर्ज किया था। केस दर्ज के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। शुक्रवार की शाम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वांछित चल रहे मुस्तकीम को गांव डबल के रास्ते से पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से तमंचा कारतूस के अलावा 22 हजार की नगदी भी बरामद की गई है। बताया कि आरोपी पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...