दरभंगा, सितम्बर 23 -- सुरहाचट्टी। एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी जोगेन्द्र दास के पुत्र ललन दास (35) की मौत गत 21 सितंबर की शाम जहरीला पदार्थ खाने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि वह वह शाम में नशे की हालत में घर आया और सब्जी के पौधे में छिड़काव करने वाला कीटनाशक खा लिया। डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति को कराया गया भर्ती दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी में एक अज्ञात युवक को इलाज के लिए सोमवार को 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वह सदर प्रखंड क्षेत्र में सड़क पर जख्मी हालत में पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...