मऊ, अक्टूबर 1 -- पहसा। रतनपुरा-ठैचा मार्ग के चौड़ीकरण और अस्पताल के चहारदीवारी के निर्माण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को लिखित रूप में भेजा है। साथ ही उस पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा की चहारदीवारी बहुत पहले ही ध्वस्त हो चुकी है, जिसकी वजह से परिसर पूरी तरह से असुरक्षित है। उसमें कार्य करने वाली महिला कार्मिकों को काफी कठिनाइयों और असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाढ़ा ताल से सटा हुआ है। अस्पताल की चहारदीवारी नहीं होने से विषैले जीव जंतु और हिंसक जानवरों का परिसर में यत्र-तत्र घूमते हुए देखा जाता है, जिसकी वजह से आपातकालीन मरीजों को काफी कठिनाइयों का ...