बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में चोर-चोर के शोर के बीच ग्रामीण रतजगा कर पहरेदारी कर रहे हैं। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पटखौली में ग्रामीण पहरा देते नजर आए। ग्रामीण अजय कुमार गौतम, अभिषेक श्रीवास्तव, कन्हैया राजभर, सचिन गौतम ने बताया कि चोर-चोर के शोर के चलते लोग नात-रिश्तेदारी में भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसा ही आलम अन्य भी कई गांवों में है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में चौकी प्रभारी खझौला समेत अन्य पुलिस कर्मी गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रहे हैं और लोगों को अफवाहों पर न ध्यान देने के प्रति जागरूक करने के प्रयास में जुटे हैं। साथ ही अपील कर रहे हैं कि किसी अनजान को न पीटें। तत्काल पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...