नई दिल्ली, जुलाई 16 -- रणवीर सिंह ने डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात से ही सबका दिल जीत लिया था। पहली ही फिल्म उनकी हिट थी और इसके बाद उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। अब वह फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ आर माधवन, संजय दत्त भी हैं। अब माधवन ने रणवीर की फिल्मों की जर्नी पर बात की।क्या बोले माधवन दरअसल, माधवन से हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान बोला गया कि धुरंधर के जरिए रणवीर का कमबैक हो रहा है तो इस पर माधवन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रणवीर सिंह कभी भी फीके पड़े हैं। कुछ 1-2 फिल्मों के नहीं चलने पर एक्टर का करियर नहीं खत्म होता। वह अच्छे और शानदार एक्टर हैं। लेकिन प्रेस और मीडिया में अच्छी कॉपी बन जाती है जब लिखते हो किसी का करियर खरा...