नई दिल्ली, फरवरी 14 -- आज के डिजिटल युग में, फेमस होने के कई रास्ते हैं। या तो आप सीधा रास्ता अपना कर हमेशा-हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं या फिर ऊंचाइयों पर चढ़ने के लिए अपमानजनक अश्लील कंटेंट के साथ तेजी से ऊपर जा सकते हैं,लेकिन उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना, जो आज अपने एक भद्दे कमेंट की वजह से विवादों में आ गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनीति जगत तक हर कोई इसकी निंदा करता नजर आ रहा है। ऐसे में अब पंकज त्रिपाठी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।संवेदनशीलता कहां है? पंकज त्रिपाठी ने एक्सप्रेसो को दिए अपने इंटरव्यू में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना वाले मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। पंकज ने कहा, 'यह इंटरनेट की दुनिया है, और हर व्यक्ति की अपनी राय हो...