चंदौली, फरवरी 12 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 10-11 फरवरी को आयोजित बिठूर महोत्सव में हुई क्विज प्रतियोगता में चहनिया क्षेत्र के कांवर गांव निवासी रणबीर सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रणवीर की सफलता पर परिवार और ग्रामीणों में हर्ष है। कांवर गांव के रहने वाले प्रधान धीरज सिंह के पुत्र रणबीर सिंह वाराणसी स्थित सन्त अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल में शिवपुर में कक्षा 11वीं के छात्र हैं। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित बिठूर महोत्सव के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ आदित्य गौरव भी प्रतिभागी थे। इस क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से 60000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप मे...