नई दिल्ली, जून 25 -- जयदीप अहलावत बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। वह कई हिट फिल्में और वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है। अब हाल ही में जयदीप से जब शाहरुख खान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को बहुत छोटा इंसान बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर और शाहरुख खान के कम्पैरिजन पर भी बात की।क्या बोले जयदीप दरअसल, जब जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर एक्टर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत छोटा इंसान हूं इन सब चीजों के लिए कि मैं खान सर की या रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के अभिनेता हैं या किस तरह के स्टार हैं। मुझे ऐसा मानना है कि ये कोई जान बूझकर नहीं हुआ होगा। पॉपुलैरिटी होना, स्टारडम होना एक अलग चीज है, उस...