नई दिल्ली, अगस्त 12 -- शक्तिमान शो के स्टार रहे मुकेश खन्ना अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर काफी कमेंट करते रहते हैं। अब उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि रणबीर कपूर एक अच्छे राम बन सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर, संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ड्रामा एनिमल के बोझ से जूझना होगा।क्या बोले मुकेश गलाटा इंडिया से बात करते हुए मुकेश ने कहा, 'वे दिखा रहे हैं कि राम पेड़ पर चढ़ रहे हैं और धनुष चला रहे हैं। कृष्णा और अर्जुन भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन राम नहीं। अगर राम खुद को योद्धा मानते तो वे कभी भी वानरों से मदद नहीं लेते। राम, रावण के खिलाफ अकेले ही काफी थे।'एनिमल की इमेज अब भी उनके साथ मुकेश ने आगे कहा, 'जो मैं देख सकता हूं, मुझे नहीं पता कि रणबीर कपूर मर्य...