नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आनेवाले हैं। इन चेहरों में एक चेहरा है शीबा चड्ढा का। शीबा चड्ढा फिल्म में मंथरा का किरदार निभाती नजर आएंगी। शीबा चड्ढा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वो फिल्म शूट कर रही थीं तब उन्हें नहीं पता था कि वो इतने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई उनसे रामायण के बारे में ही पूछता है। मिड डे से खास बातचीत में शीबा चड्ढा ने कहा, "हर जगह हर कोई रामायण के बारे में पूछता है। जब मैं ये शूट कर रही थी, तब मुझे नहीं पता था कि ये प्रोजेक्ट इतना महत्वाकांक्षी है। इसे लेकर लोगों में उत्सुकता चरम पर है। मेरा छोटा सा रोल है, लेकिन फिल्म पर काम करके मजा आया। मेरा ज्यादातर काम लारा दत्ता के साथ था।" शीबा के काम की बात करें तो वो काजोल की सीरीज ट...