अयोध्या, अप्रैल 9 -- भदरसा संवाददाता। वाहन से कुचलकर अमन वर्मा की हुई मौत के मामले में खुलासे के लिए अपना दल बलिहारी,संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य सामाजिक संगठन 10 अप्रैल को बैठकर रणनीति तैयार करेगें। अपना दल बलिहारी के जिलाध्यक्ष श्याम जी वर्मा ने बताया कि 14 मार्च को अपने घर से रामपुर भगन रिश्तेदारी में जा रहे अमन वर्मा को कोड़री बाजार प्राइमरी पाठशाला के पास स्कार्पियो से कुचल दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी और रिपोर्ट दर्ज है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। पंचायत भवन अंकवारा में दस बजे बैठककर रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...