नई दिल्ली, जून 9 -- रणथंभौर टाइगर रिजर्व एक बार फिर बाघ के हमले से दहशत में है। सोमवार सुबह रणथंभौर किले के भीतर स्थित जैन मंदिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा (60) की बाघ ने निर्मम हत्या कर दी। राधेश्याम बीते 20 वर्षों से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जब वह शौच के लिए बाहर निकले, तभी झाड़ियों में छिपे खूंखार बाघ ने उन पर झपट्टा मार दिया। कुछ ही मिनटों में राधेश्याम की जान चली गई। इस हमले की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया। भीड़ ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुजारी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि वन विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। दो महीने में यह तीसरी मौत है, और तीनों घटनाएं रणथंभौर दुर्ग क्...