कानपुर, अक्टूबर 24 -- कानपुर। रणजी ट्रॉफी में मेजबान उत्तर प्रदेश का दूसरा मुकाबला होमग्राउंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 अक्तूबर से ओडिशा के साथ खेला जाएगा। यह मुकाबला सात नंबर पिच पर खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों की मददगार बताई जा रही है, जिससे रनों का अंबार लगना तय है। हालांकि धीरे-धीरे विकेट पर स्पिनर हावी होते नजर आएंगे, जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लाभ मिलेगा। मतलब, मैच में टॉस महत्वपूर्ण होगा। इससे पहले शुक्रवार को मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ मेहमान टीम ओडिशा के खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास कर मैदान व विकेट के मिजाज को परखा। कानपुर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ ड्रा मैच खेलने के बाद उत्तर प्रदेश शनिवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में ओडिशा के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा। उप्र ने टीम इंडिया क...