बदायूं, मई 8 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश में बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 क्रिकेट का ट्रायल गुरुवार आठ मई को दोपहर दो बजे से एसके इंटर कॉलेज मैदान पर शुरू हुआ। ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच संतोष शर्मा ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को लखनऊ भेजा जाएगा, जहां अगले चरण का ट्रायल होगा। वहां से चयनित होने वाले खिलाड़ियों का अंतिम ट्रायल कानपुर में होगा। इस प्रक्रिया में सफल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की टीम के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कैम्प में भाग लेंगे और रणजी ट्रॉफी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...