जमशेदपुर, जनवरी 31 -- रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप ए मुकाबले में कीनन स्टेडियम में झारखंड ने दूसरे दिन शानदार जुझारूपन दिखाया। दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने 67 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बना लिए। पहली पारी में ओडिशा 282 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसके जवाब में झारखंड अब 38 रन पीछे है और मुकाबला बराबरी की ओर बढ़ गया है। झारखंड की ओर से विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने 103 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेली। सौरभ मोहन ने आक्रामक अंदाज में 91 गेंदों में 80 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। कप्तान विराट सिंह ने 32 रन का योगदान दिया। खेल समाप्ति तक रॉबिन मिंज 37 रन और आनंद सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडिशा की गेंदबाजी में सैयद तुफैल अहमद सबसे सफल रहे, जिन्होंने 21 ओवर में 3 विकेट लिए। राजेश मोहंती को 2 विकेट मिले, जबकि गोविंदा पोद्दार ने 1 विकेट लिया। टॉस जीतकर...