बागपत, जनवरी 28 -- रटौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी अब दिन के समय प्रसव होंगे। सोमवार का इसका शुभारम्भ हो गया। इसका लाभ क्षेत्र के करीब 15 गांवों को मिलेगा। प्रसव में केन्द्र का शुभारम्भ सीएमओ डा. तीरथ लाल और नगर पंचायत चेयरमैन जुनैद फरीदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएमओ ने आशा कार्यकत्रियों को क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए लाने का आहवान किया। बताया कि सुविधा अभी केवल दिन के समय रहेगी। चेयरमैन जुनैद फरीदी ने कहा कि इसका लाभ क्षेत्र के करीब 15 गांवों को मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए सीएमओ से केन्द्र पर स्टाफ बढाने की मांग की। साथ ही नगर पंचायत की ओर से प्रसव केन्द्र के लिए पूरा सहयोग देने की घोषणा की। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. मसूद अनवर, सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर, पीएचसी प्रभारी डा. मीना, ट...