बागपत, सितम्बर 18 -- रटौल नगर पंचायत पर विभिन्न मागों को लेकर सभासदों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सभासदो का कहना है जब तक उनकी मागें पूरी न की जायेगी धरना जारी रहेगा। रटौल नगर पंचायत पर सभासदों का एक धडा तीन दिन से धरना दे रहा है। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गरीबों को मकानों को पास नहीं किया जा रहा है और ईओ विरज सिंह त्रिपाठी व उनका ड्राइवर उनके साथ अभद्रता करता है। फर्जी सर्वे करके हाउस टेक्स भी कई गुणा बनाकर लोगों को भेजा गया है। धरने में सभासद नजारत तोमर, उबेद उल्ला, फहीम, आमिर, महबूब अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...