बागपत, जून 14 -- रटौल-ढिकौली मार्ग से अज्ञात चोर आठ बकरी चोरी कर ले गये, जिनकी कीमत एक लाख के करीब बताई जा रही है। पीड़ित ने रटौल पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। रटौल निवासी मलिक अहमद पुत्र अली अहमद ने बताया कि दोपहर के समय उसकी सात बकरी और एक बकरा रटौल-ढिकौली मार्ग पर बने घेर में थी। उस समय उनके पिता वहा मौजूद थे। कुछ देर बाद वह जुमे की नमाज पढने चला गया और उसके पिता सो गए। तभी अज्ञात चोर वहा पहुंचे और सात बकरी व एक बकरा चोरी कर ले गये। जब वह वहां पहुंचा, तो चोरी का पता चला। राहगीरों ने बताया कि उसके घेर के बाहर एक ईको वैन खड़ी थी। पीड़ित ने तुरंत ही डॉयल-112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि रटौल में एक माह पहले शकील के पांच बकरे कार सवार चोरी कर ले गये थ...