लखीसराय, अप्रैल 25 -- रामगढ़ चौक। बाजार में अहीर रेजिमेंट की मांगों को लेकर बिहार परदेस यादव महासभा के अध्यक्ष सह पूर्व डीएम गोरेलाल यादव के नेतृत्व में निकाली गई। पवत्रि रज कलश यात्रा का जमुई जिला जाने के दौरान गुरुवार को रामगढ़ चौक में स्थानीय विजय कुमार यादव रामोतार यादव पूर्व सरपंच नंदन यादव सनी कुमार रंजन कुमार गुहन यादव आदि दर्जनों लोगों ने पवत्रि रज कलश यात्रा पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया। वीर अहीर शहीदों को नमन कर भारत माता की जयकारा लगा रज कलश यात्रा को विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...