साहिबगंज, जनवरी 25 -- साहिबगंज। महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुर रज्जाक अंसारी का नाम परिचय का मोहताज नहीं है । इन्होंने सामाजिक कार्यों और जनसेवाओं के द्वारा अपनी स्नाख्त कायम की थी । उपरोक्त बातें झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी मरहूम अब्दुर रज्जाक अंसारी की 109वीं जयंती पर शहर के हबीबपुर अली नगर में मोमिन कांफ्रेंस की जिला साहिबगंज की ओर से आयोजित जयंती सभा में कही है। उन्होंने कहा कि अब्दुर रज्जाक अंसारी गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने कबिनेट मंत्री के तौर पर हस्तकारघा व सिल्क बुनकरों के उत्थान के लिए बहुत काम किया था। मौके पर शायर कलीमुल्ला परवाना व शम्स परवाना ने दिवंगत रज्जाक अंसारी की शान में कविता पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में मुर्शाद अली, अब्दुसुभान, वाजिद अ...