नवादा, नवम्बर 29 -- रजौली। एक प्रतिनिधि रजौली संगत मोड़ से बौढ़ी कला जाने वाली संपर्क पथ पर महसई-मंझला गांव के पास सड़क की मरम्मति कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। मरम्मति कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा की जा रही धांधली से क्षेत्र के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के जेई पंकज कुमार ने ग्रामीणों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने सड़क के आरंभ से अंत तक जर्जर सड़क की चल रही मरम्मति कार्य में त्रुटियों की जांच की है। जांच के क्रम में जहां तक त्रुटि पाई गई हैं, वहां पर दुबारा मरम्मति कराई जाएगी। रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 से वार्ड पार्षद मेवालाल साव, बौढ़ी कला के राम रतन गिरी, पंकज कुमार गौतम समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि जेई द्वारा दिए गए आश्वासन पर ग्रामीणों को भरोसा नहीं है। क...