बांका, नवम्बर 19 -- रजौन(बांका) । निज संवाददाता : रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में सोमवार की देर रात चोरों ने मां भवानी ज्वेलरी दुकान में धावा बोलकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर भाग निकले, और किसी को पता भी नहीं चला। घटना की जानकारी ज्वेलरी मालिक को किसी ने मंगलवार को सुबह दी। यहां एक बात गौर करने लायक यह भी है कि घटना स्थल के नवादा बाजार सहायक थाना 300 मीटर दूरी पर ही है। चोरों का यह दूह:साहस ने नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस की बेचैनी भी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार खजूरकोरामा निवासी स्वर्ण व्यवसायी कमरेश कुमार सोनी के ज्वेलरी दुकान पर चोरों ने अपनी निडरता का एहसास कराया है। घटना की...