बांका, जून 8 -- रजौन बाजार के मंडप विवाह भवन में पार्टी ने किया संवाद कार्यक्रम, जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ बिहार के आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए की सरकार पुनः बनाने की हुई शंखनाद रजौन(बांका)। निज संवाददाता : रजौन बाजार के मंडप विवाह भवन में जदयू के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शनिवार को कार्यकर्ताओं की गोलबंदी हुई। धोरैया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार व प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सजग हो जाएं। कार्यकर्ताओं को ...