बांका, मार्च 7 -- रजौन। करीब दो माह पूर्व रजौन थाना क्षेत्र के उपरामा गांव से चोरी हुई बाइक इसी थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव से रजौन पुलिस ने गुरुवार को बरामद की है। पुलिस ने एक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार लड़के ने इसी गांव के श्यामफुल साह नामक एक व्यक्ति की संलिप्ता है। रजौन अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि उपरामा ग्राम निवासी विपिन बिहारी चौधरी के पुत्र प्रीतम कुमार की बाइक जो उसके साला विवेक कुमार के नाम से है, जिसे चोरों ने विगत 31 दिसंबर की मध्य रात्रि घर के अंदर बरामदे से चोरी कर ली थी। इस मामले को लेकर पीड़ित ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। इस कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक कपिलदेव सिंह है। इधर गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव से उक्त चोरी की गई बाइक क...