बागेश्वर, जुलाई 25 -- बागेश्वर। स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग मुखर होने लगी है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले भाोलकि स्थिति अच्छी नहीं है। यहां नेटवर्क समस्या रहती है। इस कारण कई छात्र-छात्राएं रजिसस्ट्रान से वंचित रह गए हैं। उनकी समस्या को देखते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर नीरज जोशी, सागरर जोशी व पंकज पपोला शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...