गढ़वा, नवम्बर 4 -- कांडी। प्रखंड अंतर्गत भिलमा गांव निवासी रूपेश कुमार पांडेय ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपने कब्जे की जमीन को तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्री रोकने की गुहार लगायी है। डीसी को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी खरीदी जमीन पर दखल कब्जा है। उक्त जमीन को सरकोनी गांव निवासी मथुरा महतो से खरीदा था। उसका रजिस्ट्री 3 सितंबर 2003 में हुआ था। दाखिल खारिज 2006 में हुआ। मामले में कोर्ट से भी उनके पक्ष में फैसला आया। उसके बाद भी विरोधी गलत तरीके से उनके जमीन की बिक्री करने का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...