नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बुलंद एलीवेट्स सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को सेवियर बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने और रजिस्ट्री कराने की मांग की। सोसाइटी में रहने वाले हरदम सिंह और जितेंद्र ने बताया कि वर्ष 2010 और वर्ष 2011 में लोगों ने परियोजना में फ्लैट खरीदने के लिए निवेश किया था। परियोजना में 720 फ्लैट बनने हैं। वर्ष 2016 तक लोगों को फ्लैट पर कब्जा दिया जाना था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। सोसाइटी के एक टावर का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, जिसमें करीब 120 परिवार रहते हैं। बाकी खरीदारों को अब तक कब्जा नहीं मिला, जो लोग सोसाइटी में रहते हैं, उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। सोसाइटी निवासी दिनेश, प्रदीप और रितु ने ...