नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक भूखंडों की रजिस्ट्री कराने के बाद नक्शा पास न कराने वाले आवंटियों को भी नोटिस जारी होंगे। इसके लिए प्राधिकरण 1800 वर्गमीटर से छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री के बाद नक्शा पास न कराने वालों की सूची तैयार करा रहा है। यमुना प्राधिकरण के एसीईओ ने बताया कि यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-24, 24ए, 28, 29, 30, 33 में तीन हजार से अधिक भूखंडों का आवंटन हो चुका है। अब तक मौके पर 14 कंपनियों का ही संचालन हो पाया है। एयरपोर्ट के संचालन का समय नजदीक है, ऐसे में प्राधिकरण औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है। अब ऐसे में भूखंडों के आवंटियों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने काफी समय पहले भूखंड की रजिस्ट्री करा ली, लेकिन उद्योग लगाने क...