गोपालगंज, नवम्बर 8 -- फुलवरिया। हिस्सेदारी की जमीन की रजिस्ट्री को लेकर शुक्रवार की देर शाम फुलवरिया रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में भाई-बहनों के बीच का एक विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला अफसाना खातून पति जहीर मियां निवासी साहेब छपरा गांव का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में कराया गया। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर अब्दुल्ला खान, रुस्तम खान, रोशन खान, सरवर इमाम समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...