मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर लोगों ने एक जब कतरे को धर दबोचा। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। रजिस्ट्री कराने आए एक व्यक्ति का जेब कतरे ने पर्स गायब कर दिया था, लेकिन पर्स जमीन पर गिरने से वह पकड़ा गया। उसके बाद लोगों ने जेब कतरे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद जेब कतरे को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...