मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में सोमवार को एक महिला राज कुमारी देवी का पर्स गायब हो गया। पीड़िता सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के दलदली बाजार की रहने वाली है। घटना से पूर्व वह जमीन की एनओसी लेने गई थी। इसी बीच उसका बैग उड़ा लिया गया। बैग में मिठनपुरा वाली जमीन का मूल कागज और पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक समेत कई अन्य सामान था। इस संबंध में पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दी है। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...