बाराबंकी, मई 18 -- बाराबंकी। उपनिबंधक कार्यालय नवाबगंज परिसर में रविवार की शाम को आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसमें महत्वपूर्ण अभिलेख जलने की बात कही जा रही है। उपनिबंधक कार्यालय नवाबगंज परिसर में गेट के बाईओर बने कक्ष में रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक तेज धुंआ देख कर लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना पर परिसर में कार्यरत लोग भी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग में महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...