सहारनपुर, सितम्बर 23 -- तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मकान का बैनामा कराने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। घायल व्यक्ति ने दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को गांव फतेहपुर जट्ट निवासी कुलदीप पुत्र मानसिंह ने बताया कि उसके बेटे कोविंद को बड़े भाई नंद किशोर ने वर्ष 2017 में कानूनी रूप से गोद लिया था। वर्ष 2024 में नंद किशोर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। कुलदीप ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी मेमो देवी अपने मायके चली गई और लालच में आकर साज करके कोविंद के मकान का नियम विरुद्ध अपनी जेठानी के नाम बैनामा कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय में जब उसने बैनामे का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया...