धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला निबंधन कार्यालय के बाहर डीडराइटर के बैठने के लिए बने शेड का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। सीलिंग टूटने से वकील राजेश कुमार घायल हो गए। लगातार हो रही बारिश की वजह से छत पर पानी जमा हो गया था। पानी जमने पर सीलिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। कोर्ट मोड़ स्थित जिला रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर डीडराइटर और अधिवक्ता के बैठने के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जहां 100 से अधिक डीडराइटर बैठते हैं। यह शेड 20 साल पुराना है। बारिश में यह जर्जर हो गया है। सीलिंग टूटकर गिरने से डीडराइटर सहमे हैं। सब-रजिस्ट्रार से मिलकर मरम्मत की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...