अररिया, जनवरी 29 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया निबंधन कार्यालय गेट के समीप से बाइक चोरी कर ले जा रहे एक चोर को बुधवार को लोगों के सहयोग से रंगेहाथ पड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।पकड़ाया चोर भरगामा थाना क्षेत्र के जेबीसी नहर किनारे के रहने वाला मो सलाउद्दीन है।मिली जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मधुबनी का रहनेवाला धर्मनाथ सिंह अपनी बाइक रजिस्ट्री ऑफिस गेट के समीप लगाकर निबंधन कार्यालय गए थे। वह थोड़ी देर बाद लौट रहे थे कि इसी दौरान गेट के समीप खड़ी उनकी बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर मो सलाउद्दीन भागने के फिराक में था। बाइक मलिक ने अन्य लोगों की मदद से उसे को पड़कर पुलिस के हवाले किया। इधर नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि पकड़ाया चोर मो सलाउद्दीन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मो सलाउद्दीन को न्या...